उत्तराखंड: पेड़ कटान मामले में मंत्री के बेटे पर कार्रवाई तय, वन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश !

देहरादून: यमकेश्वर के लाल डांग रेंज में पेड़ों की कटान के मामले में वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। पीयूष पर आरोप है कि उन्होंने रिजॉर्ट निर्माण के लिए 26 पेड़ काटे, जिनमें दो संरक्षित प्रजाति के पेड़ शामिल हैं।

वन विभाग की कार्रवाई की तैयारी
वन विभाग ने इस गंभीर मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पेड़ों की कटान को लेकर वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं। जल्द ही मामले पर ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है।

वन मंत्री सुबोध उनियाल सख्त
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “नेता हो, मंत्री हो या कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, कानून अपना काम करेगा।” उन्होंने विभाग को निर्देश दिया है कि मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बेटा विवादों में
पीयूष अग्रवाल पर यमकेश्वर क्षेत्र में अपने रिजॉर्ट निर्माण के लिए नियमों की अनदेखी कर पेड़ काटने का आरोप है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#TreeCuttingCase, #ResortConstruction, #MinisterSon, #ForestDepartmentAction, #ProtectedSpecies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here