उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे माँ गढ़वासिनी मंदिर, स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत…

पौड़ी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव स्थित माँ गढ़वासिनी मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूजा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की महत्ता पर प्रकाश डाला और स्थानीय जनता से संवाद किया।

समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री को एक विशाल त्रिशूल से सम्मानित किया। इस धार्मिक आयोजन में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र रावत और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। जागर गायक प्रीतम बर्तवान और लोक गायक माधुरी बड़थ्वाल ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया।

कार्यक्रम में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी तारिणी रावत भी मौजूद रहीं, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।

#CMYogiAdityanath #GarhwasiniTemple #UttarPradesh #Yamkeshwar #ReligiousEvent #TrishulHonor #TrivendraRawat #MadhuriBadhwalsPerformance #CulturalCelebration #TariniRawat #DevotionalJourney

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here