देहरादून – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9:30 बजे एक निजी विमान के द्वारा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वह उत्तराखंड में तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए आए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव पौड़ी जिले के प्रचुर गांव में स्थित है। अपनी भतीजी के शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह उत्तराखंड पहुंचे हैं।
हवाई अड्डे से सीएम योगी हेलीकॉप्टर के द्वारा तल्ला बनास गांव जाएंगे, इसके बाद वह कार से यमकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगे, जहां पूजा अर्चना करेंगे। पूजा के बाद वह गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज विथयाणी में गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और 72 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराएंगे। इसके बाद कॉलेज में जनसभा का आयोजन भी होगा।
7 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव परचूर में अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करेंगे। 8 फरवरी को अन्य कार्यक्रमों के बाद वह उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे।
#YogiAdityanath #JollyGrantAirport #UttarakhandVisit #Pauri #YamkeshwarMahadev #Gurugorakhnath #Tiranga #CMYogi #MarriageCeremony #UttarPradesh #UttrakhandEvents