उत्तरकाशी – गुरुवार शाम उत्तरकाशी जिले के नैटवाड़ से जखोल जा रही एक यूटिलिटी खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। हादसा फफराला खड्ड के पास हुआ, जहां वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना में दूणी गांव के पूर्व प्रधान उरी लाल (55) की मौत हो गई। वहीं, चालक और अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलने के बाद, स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी मोरी भेजा। घायलों का इलाज जारी है।
#Uttarkashi #TragicAccident #UtilityVehicle #RoadAccident #Fatality #Injuries #SDRF #UriLal #FallingIntoThePit #Uttarakhand