
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासे करने वाली उर्मिला सनावर आज रोशनाबाद कोर्ट पहुंची। जहां उन्होंने अपना फोन जमा कराया।
उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया अपना फोन
अंिता मामले से जुड़े कथित वीआईपी नामों और वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर चर्चाओं में रहीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित न्यायालय पहुंचीं। जहां उन्होंने जांच से जुड़े अपने मोबाइल फोन को विधिवत रूप से कोर्ट के समक्ष जमा कराया।
अहम साक्ष्य के लिए फोन बेहद जरूरी
उर्मिला सनावर ने बताया कि यही वो मुख्य डिवाइस है, जो इस मामले में एक अहम साक्ष्य के रूप में जांच एजेंसियों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन को सील कर फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा और उनकी वॉइस सैंपलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
उत्तराखंड की जनता से की धैर्य बनाने की अपील
अभिनेत्री ने कहा कि अंकिता भंडारी को पूरा न्याय दिलाने के लिए उन्होंने अपनी आवाज उठाई। जिसके चलते बंद हो चुका यह मामला दोबारा खुला और अब सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। उर्मिला सनावर ने भरोसा जताया कि सीबीआई जांच में सच सामने आएगा और कथित वीआईपी नामों की भी निष्पक्ष जांच होगी।
उन्होंने उत्तराखंड की जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कोर्ट की प्रक्रिया पर उनका पूरा विश्वास है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका एकमात्र उद्देश्य अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना है, इसके लिए उन्होंने निजी जीवन से जुड़े कई त्याग भी किए हैं।



