उत्तराखंड विधानसभा का आगामी बजट सत्र: गैरसैण या देहरादून, फैसला कैबिनेट पर…

देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा का आगामी बजट सत्र किस स्थान पर आयोजित होगा, इस पर अंतिम निर्णय प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वर्तमान में भराड़ीसैंण विधानसभा में चल रहे तकनीकी कार्यों के मद्देनजर बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के सुझाव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। कुछ समय पहले विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी थी कि देहरादून और भराड़ीसैंण विधानसभा की विधायी प्रक्रिया को पूरी तरह से पेपरलेस बनाने की योजना है, और देहरादून की विधानसभा इस संबंध में पूरी तरह तैयार है।

हालांकि, भराड़ीसैंण विधानसभा को ई-विधानसभा में बदलने के लिए कुछ समय लगेगा। वर्तमान में वहां तकनीकी कार्यों के चलते सत्र का आयोजन करने में कठिनाई हो सकती है, जिसके कारण स्पीकर ने देहरादून में सत्र आयोजित करने की सलाह दी थी।

मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि इस प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी। सरकार की ओर से 17 फरवरी से बजट सत्र आयोजित किए जाने की संभावना है।

#UttarakhandBudgetSession #DehradunOrGairsain #Vidhansabha #PaperlessAssembly #UttarakhandPolitics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here