दिवाली पर यूपीसीएल ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष कंट्रोल रूम किया स्थापित, अधिकारी खुद करेंगे निगरानी।

देहरादून – उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने दिवाली के मौके पर बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आए, इसके लिए तीन दिन के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने धनतेरस और दिवाली के दौरान 31 अक्तूबर तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सख्त निर्देश दिए हैं।

कंट्रोल रूम की व्यवस्था
मुख्यालय स्तर पर बनाए गए इस कंट्रोल रूम का संचालन इंजीनियर मयूर देव, अधिशासी अभियंता द्वारा किया जाएगा। उनका मुख्य कार्य होगा कि वे पीक आवर्स के दौरान यूपीसीएल कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर विद्युत व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।

उपभोक्ताओं के लिए सुविधा
दिवाली के दौरान उपभोक्ता 1912 पर कॉल कर विद्युत आपूर्ति से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। एमडी ने सभी क्षेत्रीय दलों को हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि बिजली आपूर्ति में कोई कमी न हो।

ओवर लोडिंग और सुरक्षा
यूपीसीएल ने ओवर लोडिंग और बिजली संबंधी अव्यवस्थाओं से बचने के लिए उपसंस्थानों और ट्रांसफार्मरों की रोजाना मॉनिटरिंग सुनिश्चित की है। सभी उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे और आवश्यक निरीक्षण करेंगे।

#UPCL #Diwali #PowerSupply #ControlRoom #UninterruptedElectricity #HighAlert #ConsumerHelpline #Overloading #Issues #Electricity #Monitoring #PowerManagement #EmergencyResponse

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here