गंगनहर घाट निर्माण पर यूपी-उत्तराखंड में टकराव, यूपी ने जताई आपत्ति

हरिद्वार – अर्द्ध कुंभ 2027 के लिए हरिद्वार में प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभागों के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है। उत्तराखंड सिंचाई खंड हरिद्वार के अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पत्र लिखकर निर्माण स्थलों पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा व्यवधान की आशंका जताई है।

उन्होंने पत्र में घाटों पर निर्माण कार्यों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है ताकि योजनाएं समय पर पूरी की जा सकें। बताया गया है कि ये कार्य वार्षिक नहर बंदी के दौरान ही संभव हैं। परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर जारी विवाद फिर से इन तैयारियों में बाधा बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here