यूपी के मथुरा शहर के होलीगेट पर सरे बाजार सोमवार की रात हुई 2 सर्राफा व्यापारियों की हत्या और लूट मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। . पुलिस ने मुख्य आरोपी रंगा और चीमा सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी कुछ दिन पहले से ही पुलिस की रडार पर थे. इनसे लूट का माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने शनिवा सुबह 5:30 बजे चौबिया पाड़ा क्षेत्र में एक जर्जर मकान को घेर दबिश दी। जैसे ही पुलिस ने मकान में घुसने की कोशिश की ऊपर से खिड़कियां खोलकर फायरिंग शुरू हो गई। कई राउंड फायर हुए, जिसमें एक बदमाश घायल है वहीं 7 पुलिस कर्मी इस कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुए। इसी मकान में रंगा उर्फ राकेश अपने भाई कामेश्वर चतुर्वेदी, नीरज उर्फ चीना और उसके साले छोटू, आदित्य व आयुष के साथ छुपा हुआ था।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी रंगा उर्फ राकेश, चीनी उर्फ कामेश, नीरज, आदित्य, आयुष और छोटू रंगा बिल्ला गैंग के हैं।