उत्तराखंड में तस्करी का अनोखा मामला आया सामने, जुगाड़ देख पुलिस भी हैरान

उत्तराखंड से अवैध शराब तस्करी का ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। यहां तस्कर शराब तस्करी के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी का सहारा ले रहा था। कंपनी के बैग में सामान की जगह तस्कर शराब ले जा रहा था।

उत्तराखंड में तस्करी का अनोखा मामला आया सामने

उत्तराखंड के ऋषिकेश से तस्करी का आनोख मामला सामने आया है। यहां तस्कर ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग के सहारे तस्करी कर रहा था। जहां एक ओर प्रदेश भर के लोग तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शराब तस्करी के इस अनोखे मामले ने सबको चौंका दिया है। अवैध शराब तस्कर पुलिस ओर आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने ऋषिकेश में एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है।

ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से कर रहा था शराब तस्करी

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट को चंद्रेश्वर नगर में अवैध शराब की बिक्री की खबर मिली। उसके बाद टीम ने एक दुकान पर छापा मारा, तो उन्हें वहां एक नामी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग से एक पेटी से ज़्यादा शराब के क्वाटर बरामद हुए।

पुलिस को झांसा देने के लिए अपनाया ये रास्ता 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित कुमार बताया। आरोपी अंकित कुमार ने खुलासा किया कि वो पुलिस और आबकारी विभाग की आँखों में धूल झोंकने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहा था। ऑनलाइन डिलीवरी बैग का उपयोग करने के कारण वो आसानी से पुलिस की गिरफ्त से बचकर अवैध शराब तस्करी को अंजाम दे रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here