
त्योहारों के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के अनोखे अभियान की हर ओर चर्चा हो रही है।
हरिद्वार में परिवहन विभाग का अनोखा अभियान
हरिद्वार में परिवहन विभाग ने अनोखा अभियान चलाया है। जिसमें हेलमेट पहनने वालों को फूल दिया जा रहा है जबकि नियम तोड़ने वालों का चालान काटा गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) नेहा झा और वरुणा सैनी के नेतृत्व में विभाग ने “कैरेट एंड स्टिक” अप्रोच अपनाई है – जिसके तहत नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है, वहीं नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
बिना हेलमेट चलने वालों के काटे चालान
अभियान के दौरान बिना हेलमेट चलने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। अब तक करीब 100 चालान किए जा चुके हैं और 20 गाड़ियां सीज की गई हैं। वहीं हेलमेट पहनने वाले करीब 40 से 50 लोगों को गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया है, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जा सके।
दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शुरू की गई पहल
एआरटीओ नेहा झा ने बताया कि ये पहल त्योहारों के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाने के उद्देश्य से की जा रही है। विभाग का लक्ष्य है कि हर वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।