अल्मोड़ा – अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब में स्थित डेंजर ज़ोन का निरीक्षण आज केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के रीजनल अधिकारियों और राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारियों को मौके पर रोड के सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए।
अजय टम्टा ने डेंजर ज़ोन से मालवा हटाने और तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, उन्होंने वैकल्पिक रोड बनाए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
मीडिया से बात करते हुए, अजय टम्टा ने कहा, “क्वारब के डेंजर ज़ोन के कार्य को त्वरित रूप से शुरू किया जाएगा। चंपावत के स्वाला और नैनीताल के कैची बायपास को भी जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि कैची धाम में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके।”
इस निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सड़क सुरक्षा और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे क्षेत्र के निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी।
#AjayTamta #Kwarab #DangerZone #NationalHighway #Infrastructure #Improvement
#Regional #Officials #Technical #Arrangements #AlternativeRoad #RoadSafety #Champawat #Nainital #Kainchi #Bypass