देहरादून – केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। बता दें केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड में धधक रहे जंगलों की स्थिति का जायजा लेने उत्तराखंड आए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उनका स्वागत किया।
वनाग्नि की स्थिति का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री
बता दें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रभावित इलाकों का दौरा कर राज्य में जंगल की आग की स्थिति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वह स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा वन और पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण है।
कई हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक
बता दें उत्तराखंड के जंगलों के सुलगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वनाग्नि से कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक कई हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही वन्यजीवों के आशियाने भी जलकर खाक हो गए हैं। बता दें वनाग्नि की घटना से प्रदेश में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।