जंगल में मिली अज्ञात युवक की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी
देहरादून : देहरादून के लाडपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब लाडपुर के जंगल से एक अज्ञात युवक की लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छान-बीन में जुट गई हैं।
लाडपुर के जंगल में मिली अज्ञात युवक की लाश
जानकारी के मुताबिक, रायपुर देहरादून में लाडपुर के पास जंगल में घूमने गए कुछ लोगों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला कर छान-बीन करनी शुरू कर दी है।
पुलिस अज्ञात युवक की पहचान कर परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। अब तक घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।