देहरादून – राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में तमाम बेरोजगारों ने आज मुख्यमंत्री आवास कूच कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि मुख्यमंत्री आवास से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सैकड़ों की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारी युवाओं को पुलिस ने रोका।
वहीं इस मौके पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जितने भी विभागों में रिक्त पद पड़े हैं उन पर जल्द सरकार जल्द भर्ती का जिओ जारी करें। इसके साथ ही जो पुरानी भर्तियों में धांधली हुई थी उनकी सीबीआई जांच हो। लेकिन सरकार ने अब तक इन पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तब तक हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इसके साथ ही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों पर अमल नहीं करती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी के खिलाफ जाकर वोट करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव में सरकार को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।