उत्तराखंड: उत्तराखंड में आयुष्मान योजना ने पिछले 7 वर्षों में 17 लाख मरीजों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया है, जिस पर सरकार ने ₹3300 करोड़ खर्च किए। राज्य में अब तक 61 लाख से अधिक कार्ड बन चुके हैं।
प्रदेश में 396 अस्पताल (201 सरकारी, 195 निजी) योजना में शामिल हैं, और राज्य के बाहर भी 31 हजार से अधिक अस्पतालों में इलाज संभव है।
सरकार ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ अटल आयुष्मान योजना और राज्य स्वास्थ्य योजना भी शुरू की है, जिससे 23 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं।
सड़क हादसे में घायल मरीजों के लिए भी पुलिस रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि गलत दावों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह योजना लाखों लोगों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है।