अंकल, मेरे पापा कहां हैं?” — लापता परिचालक के बेटे का सवाल सुन अधिकारी रह गए स्तब्ध

काशीपुर: काशीपुर के रम्पुरा निवासी 45 वर्षीय रोडवेज परिचालक इंद्रराज राम चार दिन से घर नहीं लौटे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उनके 12 साल के बेटे सूरज कुमार डिपो पहुंचे और अधिकारियों से पूछ बैठे, अंकल! मेरे पापा कहां हैं?” यह सवाल सुनकर डिपो के अधिकारी सकते में आ गए।

जानकारी के अनुसार इंद्रराज राम प्लेटिनियम एजेंसी के तहत परिचालक हैं और हरिद्वार रूट की बस में ड्यूटी करते हैं। उनका बेटा सूरज कहता है कि उनके पिता रोजाना ड्यूटी के लिए घर से निकलते हैं…लेकिन चार दिन से वे घर नहीं लौटे। सूरज ने बताया कि उसकी मां सोस कलां और बहन चंद्रा कुमारी बेहद परेशान हैं। रिश्तेदारों से भी पता करने की कोशिश की गई…लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

डिपो के एआरएम राजेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि इंद्रराज राम को एक महीने पहले बिना टिकट सफर कराने के आरोप में पकड़ा गया था। इसके बाद विभागीय कार्रवाई के चलते वह ड्यूटी पर नहीं आए। अब उनके बेटे ने इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी है। डिपो ने सूरज को पुलिस में तहरीर देने के लिए कहा और पिता को खोजने का भरोसा दिया। बेटे की पहल से अब परिवार और प्रशासन इंद्रराज राम को खोजने में जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here