Home crime मर्सिडीज में भांजे को घुमाने निकला था मामा, 4 लोगों के लिए...

मर्सिडीज में भांजे को घुमाने निकला था मामा, 4 लोगों के लिए बना काल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया…

देहरादून – राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद डाला, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय वहां से कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

 

एसएसपी अजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मर्सिडीज कार में मामा-भांजा सवार थे। भांजा 12 साल का था जबकि 22 वर्षीय युवक कार चला रहा था। यह युवक दिल्ली का निवासी है और अपनी रिश्तेदारी में देहरादून में रह रहा था। युवक के जीजा यहां रहते हैं, जिनकी कार लेकर वह सैर करने निकला था।

युवक की कार की रफ्तार 70-75 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और हिट एंड रन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद युवक ने कार को खड़ी कर दोस्त की स्कूटी लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बच्चे से भी पूछताछ की।

एसएसपी ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर कोई कैमरा मौजूद नहीं था, जिससे मामले की जांच में कठिनाई आई।

#DehradunAccident #HitAndRun #MercedesCar #RoadSafety #DoonPolice #Murder #DehradunNews #SSPAjaySingh #HitAndRunCase #Dehradun

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here