नौटी में 14 साल बाद आयोजित हुआ उफराईं देवी मोडवी महोत्सव, विधानसभा अध्यक्ष ने किया पूजन।

चमोली/नौटी – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सोमवार को कर्णप्रयाग विकासखंड के नौटी गांव में चल रहे उफराईं देवी मोडवी महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने उफराईं देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। मंदिर समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, “हमें अपने रीति, रिवाज और परंपराओं को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा और नई पीढ़ी को इन बारे में बताना होगा।” उन्होंने कहा कि हर परिवार में माता ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। घर से शुरू हुई अच्छी शिक्षा और संस्कार से ही एक अच्छे समाज का निर्माण होता है।

ऋतु खंडूरी भूषण ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “उत्तराखंड सशक्त महिलाओं का प्रदेश है। हमें अपनी ताकत पहचानने और अपनी मिट्टी से जुड़े रहने की जरूरत है।” उन्होंने क्षेत्रवासियों को मोडवी महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

उफराईं देवी मोडवी महोत्सव इस बार 14 साल बाद नौटी में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव मोडवी ध्याणयों का पर्व है, जिसमें देवी भूम्याल की पूजा की जाती है। इस अवसर पर देवी को प्रसाद स्वरूप चेसू भात का भोग अर्पित किया जाता है।

#RituKhanduriBhushan #UpharainDeviModhviMela #NautiVillage #UttarakhandTraditions #WomenEmpowerment #UttarakhandFestivals #CulturalHeritage #MothersAsTeachers #DeviBhoomi #MothersInspire

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here