उधम सिंह नगर पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी खेप, 2 किलो चरस और 205 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और बाजपुर कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में चरस की तस्करी करने वाले एक तस्कर समेत 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से 2.260 किलोग्राम चरस और 205 ग्राम स्मैक बरामद की है। उधम सिंह नगर पुलिस ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 65 लाख रुपए है।

बाजपुर में चरस तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और बाजपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो बाजपुर से प्रयागराज महाकुंभ मेले में चरस की खेप लेकर जा रहा था। आरोपी से 2 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है, और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

नशा तस्कर से 2 किलो चरस बरामद

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बाजपुर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर 2 किलो से अधिक चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।

चरस तस्कर यूपी के रामपुर का है

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि बाजपुर क्षेत्र में चरस की भारी सप्लाई हो रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जयनाथ, निवासी ग्राम सरकड़ी, पोस्ट ऑफिस- सैद नगर, जिला रामपुर को पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप बाजपुर से लेकर प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेचने जा रहा था। उसने यह भी बताया कि बाजपुर में चरस सस्ते दामों में मिलती है, जिसे वह महंगे दामों पर कुंभ मेले में बेचने ले जा रहा था।

पुलभट्टा और किच्छा में 2 स्मैक तस्कर गिरफ्तार

इसी दौरान उधम सिंह नगर पुलिस ने पुलभट्टा और किच्छा थाना क्षेत्रों से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों से 205 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, बरामद नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 65 लाख रुपए है।

#DrugBust #NarcoCrime #RudrapurNews #AntiDrugs #PrayagRajKumbh #UttarakhandPolice #SmackTrafficking #CharasSeizure #CrimeNews #NarcoticsControl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here