उधम सिंह नगर/काशीपुर – उधम सिंह नगर पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। नशे के खिलाफ पुलिस की जंग में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एक और करारा प्रहार करते हुए एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुँचे मौके पर
यह घटना कल रात लगभग 11.30 बजे हुई, जब एसओजी काशीपुर और कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने उस पर जवाबी फायर किया और उसे मुठभेड़ में पकड़ लिया।
मुठभेड़ में घायल आरोपी से स्मैक और अवैध तमंचा बरामद
मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत, निवासी बाबर खेड़ा, थाना कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई। उसके पास से अवैध स्मैक और एक अवैध तमंचा, साथ ही कारतूस भी बरामद हुआ।
पूर्व में दर्ज हैं कई मुकदमे
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए पुलिस के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि नशे का कारोबार पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।
#DrugsFreeUttarakhand #DrugSmugglerArrested #UdhamsinghNagarPolice #SSPManikantMishra #CrimePrevention #NarcoFreeIndia #UttarakhandPolice #AntiDrugCampaign #PoliceAction