चमोली – ज्योतिर्मठ पुलिस ने मंगलवार को एक सराहनीय कार्य करते हुए विष्णुप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में फंसे दो युवकों की जान बचाई। दोपहर को 112 पर सूचना मिली कि दो व्यक्ति नदी के दूसरी ओर फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली ज्योतिर्मठ की पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और एसडीआरएफ के साथ मिलकर घटनास्थल की ओर प्रस्थान किया।
घटनास्थल मुख्य मार्ग से लगभग डेढ़ किलोमीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे स्थित था। दुर्गम और फिसलन भरे रास्ते ने बचाव कार्य को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया। पुलिसकर्मियों को नदी किनारे उतरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी तत्परता और साहस के परिणामस्वरूप दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों युवक नोएडा से जोशीमठ घूमने आए थे। उनकी पहचान अखिल ध्यान (18 वर्ष) और राजीव शर्मा (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक एडवेंचर के चक्कर में नदी के दूसरी ओर चले गए थे और वहीं फंस गए थे।
साथ ही, मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर पुलिस समय रहते घटनास्थल पर नहीं पहुंचती तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। सुरक्षित बचाए गए युवकों और उनके परिजनों ने ज्योतिर्मठ पुलिस और एसडीआरएफ टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया और उनके साहस की सराहना की।
#JYOTIRMATHPolice #RescueOperation #AlaknandaRiver #YouthRescue #Uttarakhand #HeroicEffort #SDRF #AdventureGoneWrong #NoidaToJoshimath #SafetyFirst