पुंछ जिले में सेना पर हुए हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।

देहरादून – जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बीते रोज भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने बाफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और दो घायल हो गए हैं। हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हुए है।

जिसमें चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के बमियाला गांव का जवान वीरेंद्र सिंह और कोटद्वार के शिवपुरी निवासी गौतम कुमार शहीद हो गए हैं। आतंकी हमले में शहीद हुए वीरेंद्र सिंह 15 गढ़वाल राइफल में थे और राइफलमैन गौतम कुमार 89 आर्म्ड रेजीमेंट में तैनात थे।

शहीद बीरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है, कल शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाला पहुचेगा। शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है। उनके के पिता किसान है। माता गृहणी हैं। बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं। बहन की शादी हो चुकी है। भाई बहनों में नायक बीरेंद्र सिंह सबसे छोटे थे, बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।

वहीं शहीद गौतम कुमार बीते शनिवार को ही कोटद्वार से छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी में वापस गये थे और अगले साल 11 मार्च को उनकी शादी होनी थी। शहीद के बड़े भाई राहुल कुमार ने रोते हुए बताया कि गुरूवार रात को 12 बजे भाई की यूनिट से फोन आया कि वे शहीद हो गये। तब से शहीद के घर में कोहराम मचा हुआ है। देश सेवा में शहादत देने वाले कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार साल 2014 में गौचर से सेना में भर्ती हुए थे और इन दिनों 89 आर्म्ड रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शहीद के बड़े भाई राहुल ने बताया कि दो साल पूर्व हुई पिता की मौत का गम अभी हल्का भी नहीं हुआ था कि भाई के जाने से अब पूरा परिवार टूट गया है। बताया कि गौतम की रायवाला से सगाई हुई थी और इन दिनों उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी।

वही जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी सरकार शहीद के परिजनों के साथ है और पूरे राजकीय सम्मान के साथ सहित का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here