बीसीसीआई के हाई परफॉर्मेंस कैंप में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन, दोनों खिलाड़ी सीएयू के सदस्य।

देहरादून – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से लगने वाले हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित होने वाले दोनों खिलाड़ी किक्रेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के हैं। एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को सीएयू के सचिव महिम वर्मा को इस संबंध में पत्र भेजा है। महिम वर्मा ने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के क्रिकेटर देवेंद्र बोरा और आदित्य रावत का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए हुआ है। एनसीए के हाई परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा बनना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है। यहां से खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण की राह आसान होती है। उन्होंने बताया कि मूल रूप से बागेश्वर निवासी देवेंद्र बोरा का चयन अंडर-23 कैंप के लिए हुआ है।

बोरा कोयंबटूर में 29 जून तक चलने वाले कैंप का हिस्सा रहेंगे। जबकि हल्द्वानी निवासी आदित्य राणा एनसीए के अंडर-19 कैंप के लिए चुने गए हैं। राणा बंगलूरू में 20 जून से 20 जुलाई तक चलने वाले कैंप में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि एनसीए के हाई परफॉरमेंस कैंप में खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। इस कैंप में देश के चुनिंदा खिलाड़ियों को ही मौका मिलता है। बीसीसीआई की ओर से यहां टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके खिलाड़ियों को भी भेजा जाता है। महिम वर्मा ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here