पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, लूट की घटना में शामिल तीसरे की तलाश जारी…..

देहरादून : 11 मार्च को रायपुर थाना क्षेत्र के जैन प्लाट के पास स्थित जनसेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने मौके से ही अरेस्ट कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीसरे बदमाश की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

बता दें कि 11 मार्च को तीन बदमाशों ने रायपुर क्षेत्र के जैन प्लाट स्थित जन सेवा केंद्र में तमंचे के बल पर दो लाख रुपए की लूट की थी। बदमाशों ने काउंटर में रखे दो लाख रुपए उठाए और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए थे। इसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।

रविवार रात को दून पुलिस रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटी पर सवार संदिग्धों को देखा। जब पुलिस ने चेकिंग बैरियर पर रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने बैरियर पर नहीं रुका और जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया है, और वहां जाकर बदमाश से पूछताछ भी की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को बदमाशों से चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, 4 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश की पहचान चांदपुर, जिला बिजनौर के साहिल के रूप में हुई है, जिन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान कामिल के रूप में की गई है।

एसएसपी देहरादून, अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना के बाद से ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सफलता मिल रही थी, और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर के पुलिस ने उन्हें पकड़ा। फिलहाल, तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here