देहरादून – उत्तरप्रदेश के शातिर बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य सेलाकुई थाना पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 13 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जो विभिन्न स्थानों से चुराई गई थीं। यह गिरोह लंबे समय से पछवादून क्षेत्र में सक्रिय था और पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद एक बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, 10 से 14 मार्च के बीच भाऊवाला पैठ बाजार से एक ठेकेदार की बाइक चोरी हो गई थी। ठेकेदार जोगराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की। सीओ प्रेमनगर रीना राठौर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की और थाना प्रभारी शैंकी कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई। इसके बाद पुलिस ने शहर में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू की।
सेलाकुई में चेकिंग के दौरान उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के शोभित राज और कन्नौज जिले के गौतम सिंह को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि दोनों आरोपी सेलाकुई के अटक फार्म में किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से कुल 13 बाइक चोरी की हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कैंचीवाला क्षेत्र में झाड़ियों से 12 और चोरी की बाइक बरामद की। इसके अलावा, एक बाइक हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी।
सभी चोरी की गई बाइक बिना नंबर प्लेट की थीं और पुलिस अब इंजन और चेसिस नंबर से इनकी पहचान करने में जुटी है। आरोपी शोभित और गौतम ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे स्कूल में एक साथ पढ़े थे और घूमने फिरने का शौक रखते थे। उनके खर्चे लगातार बढ़ रहे थे और वे नौकरी से अपने शौक पूरे नहीं कर पा रहे थे। इस कारण उन्होंने बाइक चोरों के गिरोह में शामिल होकर चोरी करना शुरू किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इन बाइकों को बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़े गए।