
रविवार सुबह-सुबह पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। थलीसैंण के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
पौड़ी गढ़वाल में खाई में वाहन गिरने से दो की मौत
पौड़ी गढ़वाल में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक थलीसैंण ब्लॉक के टीला रोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचा।
हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल
हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना अध्यक्ष पैठानी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। तीनों की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है।





