
नैनीताल के रामगढ़ में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नैनीताल के रामगढ़ में खाई में गिरी कार
नैनीताल जिले के रामगढ़ में मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ के गागर क्षेत्र में पर्यटकों की एक कार खाई में गिर गई। जिसमें दो लोगों की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया।
रामगढ़ हादसे में दो की मौत, 6 घायल
पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर सीएचसी भवाली पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सचिन और लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल हुए छः लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग गाजियाबाद के रहने वाले हैं और घूमने के लिए उत्तराखंड आए थे।





