पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, दो की मौत

पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक गंगोलीहाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से डूनी से चहज जाने वाले मार्ग में रात 11 बजे एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में डूनी निवासी सुरेश सिंह (उम्र 30 वर्ष) पुत्र चंद्र सिंह, निवासी डूनी और पवन सिंह (उम्र 35 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम निगलटी की मौत हो गई।

हादसे में दो युवकों की मौत 

हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में युवकों की मौत की खबर के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। हादसे के कारणों के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here