यमुनोत्री हाइवे पर दो बसों की हुई आमने-सामने की टक्कर, 3 की हालत गंभीर…

उत्तरकाशी – यमुनोत्री हाइवे पर लाखामंडल तिराहे के पास मंगलवार को दो बसों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से 9 लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों को मौके पर ही उपचार प्रदान किया गया।

डामटा चौकी इंचार्ज से मिली जानकारी के अनुसार
बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज बस (UK07PA 2489) और देहरादून से गंगटाड़ी जा रही प्राइवेट बस (UK07PA3232) के बीच लाखामंडल तिराहे पर ड्राइवर साइड से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में प्राइवेट बस के चालक बबली (पुत्र नामालूम, डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर), बिजी (पुत्र हुकम सिंह, चपटाड़ी, तहसील पुरोला) और गीता चौधरी (पुत्री मन बहादुर, बड़कोट, उत्तरकाशी) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

दुर्घटना के बाद ट्रैफिक जाम, राहत कार्य जारी
घटना के बाद, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने दोनों बसों को साइड में करवाकर यातायात को सुचारु किया। डामटा पुलिस टीम में एएसआई अमर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में जुटे।

Yamunotri Highway accident, Uttarkashi bus collision, Road accident in Uttarakhand, Traffic jam in Uttarkashi, Yamunotri Highway bus crash, Uttarkashi highway accident news, Private and roadways bus collision, Uttarkashi bus accident casualties, Uttarkashi road safety, Uttarakhand traffic updates, Uttarkashi relief operations, Uttarkashi police response, Community Health Center Naugaon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here