

उधम सिंह नगर की जसपुर में पतरामपुर गांव में हल्का पुलिस चौकी के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों के गंभीर चोटें आई हैं।
आमने-सामने से हुई दो बाईकों की भिड़ंत
जसपुर में पतरामपुर गांव में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को ग्राम वासियों द्वारा उपचार के लिए गांव के एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल बाइक सवारों को जसपुर सरकारी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दूध का काम करता है। सुबह वो हर रोज की भांति आज भी अपना दूध लेकर जसपुर सप्लाई करने के लिए जा रहा था कि तभी पतरामपुर चौराहे पर गलत दिशा से आई एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उनके एक पैर में गंभीर चोट आई है और बाइक पर लदा सारा दूध बिखर गया जिसकी कीमत करीब 12000 हजार रुपए बताई जा रही है।



