डी-डॉलरीकरण पर ट्रंप की चेतावनी, इस्राइल ने किया समर्थन – मंत्री नीर बरकत ने कहा: भारत ऐसा नहीं करेगा

0
24

तेल अवीव अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) को डॉलर के विकल्प की तलाश में धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार उन देशों पर भारी टैरिफ लगाएगी जो डॉलर की प्रधानता को चुनौती देने की कोशिश करेंगे। इस बयान पर अब इस्राइल ने भी समर्थन जताया है, और कहा है कि यह कदम मुक्त विश्व के हित में है। इस्राइल के मंत्री नीर बरकत ने ट्रंप की चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक साहसिक और चतुराईपूर्ण कदम है, और भारत और इस्राइल दोनों देशों के लिए यह फायदेमंद रहेगा।

नीर बरकत ने कहा, “यह डॉलर में व्यापार मुक्त विश्व के सर्वोत्तम हित में है। राष्ट्रपति ट्रंप पश्चिमी देशों और लोकतंत्रों के हित में एक नई भू-राजनीतिक व्यवस्था बना रहे हैं, जो इस्राइल और भारत के लिए फायदेमंद साबित होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप का यह कदम केवल इस्राइल के हित में नहीं, बल्कि पूरे मुक्त विश्व के हित में है।

बता दें कि हाल ही में ब्रिक्स देशों ने डॉलर के विकल्प के तौर पर अन्य मुद्राओं में व्यापार की संभावना पर चर्चा शुरू की थी। इस बीच, ट्रंप ने इन देशों को चेतावनी दी कि यदि वे डॉलर की प्रमुखता को चुनौती देंगे तो अमेरिका कड़े आर्थिक उपाय करेगा।

#DeDollarization #Trump #BRICS #IsraelSupport #GlobalEconomy #Geopolitics #India #USA #FreeWorld #TradePolicy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here