गूगल मैप्स से यात्रा करना हुआ खतरनाक, बरेली में नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे लोग।

0
28

बरेली – गूगल मैप्स से यात्रा करना अब एक बड़ा खतरा बन चुका है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जब गूगल मैप के कारण एक कार कलापुर नहर में गिर गई। यह घटना इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड स्थित हुई। कार में तीन लोग सवार थे, और गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार, तीनों लोग अपनी टाटा टैगोर कार से सैटेलाइट द्वारा गूगल मैप का उपयोग करके पीलीभीत जा रहे थे। लेकिन रास्ते में कलापुर नहर के पास सड़क का कटान होने के कारण कार नहर में पलट गई। इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजव पांडेय ने बताया कि कार में सवार तीनों लोगों को गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित रहे।

यह घटना 24 नवंबर को हुए उस हादसे की याद दिलाती है, जब गूगल मैप्स ने गलत रास्ता दिखाने के कारण बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। तब एक अधूरे पुल पर कार गिरने से तीन लोगों की जान चली गई थी। उस हादसे में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भी सामने आई थी, क्योंकि पुल पर कोई संकेतक या अवरोधक नहीं लगाए गए थे।

#GoogleMaps #Accident #Bareilly #Safety #TravelDanger #UttarPradesh #RoadSafety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here