अंकित हत्याकांड में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, आरोपी पवन को किया गिरफ्तार…

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – अंकित हत्याकांड से जुड़े मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली निवासी युवक पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, पवन और अंकित के बीच किसी महिला मित्र को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस हत्या का मुख्य कारण बना।

ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने अंकित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि घटना से 10 दिन पहले पवन ने अंकित को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सका।

13 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि हनुमान ढाल पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अंकित पुरी के रूप में हुई। इसके बाद अंकित के पिता नरेश पुरी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और पता चला कि पवन ने एक किशोर के साथ मिलकर अंकित की हत्या की योजना बनाई थी। किशोर ने बताया कि पवन ने उसे बाइक पर बैठाकर अंकित को हनुमान वाली ढाल की ओर ले जाने के लिए कहा। वहीं, पवन ने मौका देखकर अंकित पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया।

16 जनवरी को पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने पवन के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की। इसके बाद पवन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

#AnkitMurderCase #RudrapurPolice #CrimeNews #Uttarakhand #JusticeForAnkit #PoliceAction #MurderInvestigation #YouthCrime #CCTVFootage #Rudrapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here