Home राज्य उत्तराखण्ड पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की...

पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत, परिवार में छाया मातम

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत कनारी पाभैं में एक स्कॉर्पियो कार UK05TA-3128 जिसमें कुल 3 लोग सवार थे जो अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गयी है। उक्त कार में सवार तीनों लोगों की मृत्यु हो गयी है। दो लोग ग्राम दौला व एक मखौलिया गांव के निवासी थे।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पांडेय के नेतृत्व अपर उ0नि0 कुबेर सिंह टीम व फायर यूनिट पिथौरागढ़ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शवों को खाई से निकाला गया। उक्त तीनों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु शवों को मोर्चरी भिजवाया गया। अग्रिम जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

मृतकों का नाम पता
1- महेन्द्र नगरकोटी पुत्र दया किशन नगरकोटी निवासी मखौलिया गांव उम्र 55 वर्ष
2- कैलाश कापड़ी पुत्र मथुरा दत्त निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 48 वर्ष
3- अनिल नगरकोटी पुत्र जगदीश नगरकोटी निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष

#Pithoragarh #RoadAccident #Scorpio #Fatalities #Uncontrolled #Hillside #Accident #Died
#PoliceInvestigation

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here