हरिद्वार – बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर हरियाणा के पांच युवक अपनी कार से यात्रा कर रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को ये पांच युवक हरियाणा के जिला रेवाड़ी के एक ही गांव लिसाड़ी से हरिद्वार घूमने आ रहे थे। उनकी कार अचानक असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार केयर सिंह (35), आदित्य (38), मनीष (36) की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक प्रकाश (40) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल युवक की हालत नाजुक
महिपाल (40), जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस की जांच जारी
थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतक युवक सभी एक ही गांव के निवासी थे। उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#HaridwarAccident #ShanidevTemple #TruckCollision #HighwayAccident #HaryanaYouth #RoadSafety #FatalAccident #HaridwarNews #FatalCrash