हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा…स्वीफ्ट कार ने अज्ञात वाहन को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत…

हल्द्वानी – हल्द्वानी में मंगलवार देर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास हुआ। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक चालक ने मंडी पुलिस चौकी को सूचना दी कि बरेली रोड, तीनपानी मंडी हल्द्वानी के पास एक स्वीफ्ट कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और उसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं।

मौके पर पहुंचे चौकी मण्डी के पुलिस कर्मियों ने देखा कि कार में तीन लोग फंसे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर कर्मियों को बुलाकर कटर के जरिए कार को काटा गया, और तीनों लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों की पहचान संजीव कुमार चौबे (छती उडेरा, बागेश्वर) और गौरव जोशी (विलौना, बागेश्वर) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति हिमांशु कुमार (बागेश्वर) को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी बताया जा रहा है कि हादसा किसी अज्ञात वाहन से हुआ है जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। एसपी क्राइम ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनीताल रोड पर हुई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि हादसा किस गाड़ी से हुआ। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

#HaldwaniAccident #FatalCrash #SwiftCarCrash #Bageshwar #TrafficAccident #PoliceInvestigation #CCTVFootage #HaldwaniNews #RoadSafety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here