सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत।

पौड़ी – उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल तहसील में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां सतपुली-दुधारखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह करीब सात बजे हुआ। कोटद्वार नगर निगम के खूनीबढ़ निवासी सतपाल उर्फ कोमल पुत्र दलवीर सिंह अपने वाहन के साथ दुधारखाल से रिखणीखाल की ओर जा रहे थे। वाहन में पीआरडी जवान मनवर सिंह और जसबीर सिंह भी सवार थे।

रिखणीखाल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम सिरवाना के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में मनवर सिंह और जसबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सतपाल को कोटद्वार भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

#UttarakhandAccident #Rikhnikhal #BoleroCrash #SatpuliDudharkhal #RoadAccident #PauriDistrict #FatalAccident #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here