देहरादून/विकासनगर – कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। चामड़ चील के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे कार चालक की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की जानकारी के अनुसार, विकासनगर निवासी मायाराम पंवार (55) पुत्र परम सिंह पंवार, जो एलआईसी में चालक के पद पर कार्यरत थे, अपनी पत्नी सुशीला पंवार के साथ निजी कार से रविवार सुबह कालसी स्थित अपने गांव कनबुआ में शिलगुर विजट मंदिर के दर्शन और घर में पूजन के लिए जा रहे थे। रास्ते में चामड़ चील के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार के गिरते ही दरवाजा खुलने से मायाराम पंवार की पत्नी छिटक कर बाहर गिर गई और झाड़ियों में फंस गई। वहीं, चालक कार समेत खाई में गिर गए।
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और घायल महिला को उप जिला अस्पताल विकासनगर में इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
#KalsiAccident #LICEmployeeDeath #ChakrataRoad #RoadAccident #UttarakhandNews #SDRFRescue #WomanInjured #UttarakhandPolice #Vikasnagar #CarFallsInDitch #HillyRoadAccident #AccidentNews