बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: चट्टान से गिरा बोल्डर, बाइक सवार दो तीर्थयात्रियों की मौत….

Pilgrims died in bike accidentचमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती शाम एक दिल दहला देने वाली घटना बदरीनाथ हाईवे पर घटित हुई, जिसमें दो बाइक सवार तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टैया पुल के पास यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा के दो तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक चट्टान से एक बड़ा बोल्डर टूटकर उनकी बाइक पर आ गिरा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ भेजा गया। मृतकों की पहचान सचिन कुमार (30 वर्ष), पुत्र सोम प्रकाश और रवि कुमार (26 वर्ष), पुत्र कवरपाल के रूप में हुई है, दोनों निवासी ग्राम संदली, थाना जटलाना, जिला यमुनानगर, हरियाणा के थे।

जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here