रुड़की में दर्दनाक हादसा, बरात लेकर जा रही कार पलटी, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।

0
10

हरिद्वार/रुड़की – मंगलवार को रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव से पाड़ली गुर्जर जा रही एक बरात में दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे, गुलशेर और अरशद के साथ दो अन्य युवक कार में सवार होकर पाड़ली गुर्जर जा रहे थे। जैसे ही कार मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर पहुंची, वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और हाईवे पर कई बार पलटने के बाद डिवाइडर के पास जाकर रुकी।

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी चारों को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने गुलशेर और अरशद को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना के बाद शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई, और युवक के परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग सिविल अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

#RoadAccident #RoorkeeNews #Mangalore #WeddingTragedy #CarCrash #HighwayAccident #SadNews #EmergencyResponse #PoliceAction #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here