कोटद्वार में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकप, तीन की मौत, चार स्कूली बच्चे घायल।

पौड़ी/कोटद्वार – उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के पास एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार स्कूली बच्चे घायल हो गए।

घटना की जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। पिकप वाहन नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट की ओर जा रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

वाहन में छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र सवार थे, साथ ही ड्राइवर समेत तीन अन्य लोग भी थे। जब वाहन खाई में गिरा, तो तीन लोगों की जान चली गई, जबकि चार छात्र घायल हो गए।

घायल स्कूली बच्चों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

#Uttarakhand #Accident #KotdwarNews #School #Children #Injured #PauriAccident #TragicRoadAncident #CommunityHealthCenter #Bironkhal #VehicleAccident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here