हेलंग में दर्दनाक हादसा: मानसिक स्थिति ठीक न होने पर पहाड़ी चढ़ा युवक, फिसलकर गई जान

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। झारखंड से बदरीनाथ मजदूरी के लिए आया एक युवक पहाड़ी से गिरकर मौत का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जिस वजह से वह अचानक पहाड़ी पर चढ़ गया और समझाने के बावजूद नीचे नहीं उतरा।
हेलंग में चढ़ा था पहाड़ी पर, नीचे गिरने से गई जान
घटना रविवार की बताई जा रही है, जब युवक हेलंग क्षेत्र की एक ऊंची पहाड़ी पर चढ़ गया। वहां मौजूद उसके साथियों और मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
झारखंड का रहने वाला था युवक
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय बल धन टुडू निवासी झारखंड के रूप में हुई है। वह इसी महीने अपने कुछ साथियों के साथ बदरीनाथ में मजदूरी करने आया था, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने पर साथी उसे वापस झारखंड ले जा रहे थे। रास्ते में वह अचानक साथियों से हाथ छुड़ाकर भाग गया और पहाड़ी पर जा चढ़ा।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here