उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में दर्दनाक हादसा , दिल्ली से शव ला रही एंबुलेंस खाई में गिरी…..

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कपकोट गांव के पास एक एंबुलेंस, जो दिल्ली से शव लेकर आ रही थी, सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बमणस्वाल निवासी भुवन चंद्र उप्रेती का हाल ही में दिल्ली में निधन हो गया था। उनके शव को लेकर परिजन शुक्रवार रात 28 फरवरी को दिल्ली से एंबुलेंस में बमणस्वाल जा रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस लमगड़ा से बमणस्वाल जाने वाले रास्ते पर कपकोट गांव के पास पहुंची, वाहन सड़क से फिसलते हुए खाई में गिर गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा लगातार बारिश के कारण सड़क धंसने के कारण हुआ। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद लमगड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने एंबुलेंस से बमणस्वाल निवासी गंगा उप्रेती, लाडो सराय दिल्ली निवासी विनोद भट्ट (50 वर्ष), उमा तिवारी और एंबुलेंस के चालक सुनील को सड़क तक पहुंचाया और फिर उन्हें लमगड़ा अस्पताल भेजा।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल विनोद भट्ट की मौत हो गई। जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है। शव को खाई से निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया और उसे बमणस्वाल भेज दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here