ऋषिकेश न्यूज़ – ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में राफ्टिंग के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान सागर (28 वर्ष), निवासी रतनपुरा, देहरादून के रूप में हुई है। सागर अपने छह दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश आया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राफ्टिंग के दौरान सागर राफ्ट से गंगा में कूद गया। उसके शरीर पर लाइफ जैकेट भी थी, लेकिन पानी में कूदने के कुछ ही क्षणों बाद वह बेहोश हो गया। साथियों और राफ्ट संचालक ने मिलकर सागर को तुरंत बाहर निकाला और उसे AIIMS ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।