ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान दर्दनाक हादसा , देहरादून के युवक की मौत…..

ऋषिकेश न्यूज़  – ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में राफ्टिंग के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान सागर (28 वर्ष), निवासी रतनपुरा, देहरादून के रूप में हुई है। सागर अपने छह दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश आया था।

चंद सेकंड की देरी और सब खत्म… ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बहा युवक, रूह कंपा देगा वीडियो - rishikesh group of guys rafting 1 man died because of river spate chilling

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राफ्टिंग के दौरान सागर राफ्ट से गंगा में कूद गया। उसके शरीर पर लाइफ जैकेट भी थी, लेकिन पानी में कूदने के कुछ ही क्षणों बाद वह बेहोश हो गया। साथियों और राफ्ट संचालक ने मिलकर सागर को तुरंत बाहर निकाला और उसे AIIMS ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here