पौड़ी, उत्तराखंड: रविवार को पौड़ी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब श्रीनगर के लिए निकली एक मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
दोपहर करीब 3 बजे यह हादसा हुआ। मिनी बस (वाहन संख्या: UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी। कोठार बैंड के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 18 यात्री सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य को तेज किया।
जिलाधिकारी ने हादसे के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।
स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और सहयोग ने कई घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता दिलाने में मदद की। यह हादसा परिवहन सुरक्षा और सड़क की स्थिति पर सवाल खड़ा करता है।
परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन घटना की विस्तृत जांच कर रहा है। हादसे के पीछे की वजह तकनीकी खामी, सड़क की स्थिति या अन्य कारण हैं, इसकी पुष्टि जल्द की जाएगी।
घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है, और चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
#Pauribusaccident, #Minibusfallsintogorge, #Fourdead, #severalinjured, #RescueoperationinPauri, #DistrictMagistrateordersinvestigation