डोईवाला : ऋषिकेश के विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के कैबिनेट मंत्रालय से इस्तीफा देने के बाद उनके गृह क्षेत्र डोईवाला में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस कदम के खिलाफ डोईवाला के व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने अपने विरोध का इज़हार करते हुए आज बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है।
डोईवाला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश वासन ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, “उत्तराखंड में कुछ चंद लोग पहाड़ और मैदान की राजनीति के जरिए एक ऐसा माहौल बना रहे हैं, जो प्रदेश के हित में नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, जो शांति प्रिय और भाईचारे का प्रतीक रहा है। ऐसे में, यहां की राजनीति में एकजुटता और प्रेमभाव से रहना चाहिए, न कि इस तरह के तनावपूर्ण और विभाजनकारी प्रयासों से।
डोईवाला व्यापारियों का मानना है कि प्रेम चंद अग्रवाल पर यह दबाव प्रदेश के विकास और समाज के लिए खतरे की घंटी है। उनका कहना है कि ऐसे विवादों से उत्तराखंड की राजनीति में सिर्फ खींचतान बढ़ेगी, जबकि प्रदेश को शांति, एकता और विकास की जरूरत है।
बाजार बंद होने से स्थानीय व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है, लेकिन उनका कहना है कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी आवाज़ सही तरीके से सरकार तक नहीं पहुँचती।