आज भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2023 जारी करेंगे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पहुंचे देहरादून…

0
5

देहरादून – केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में भारत वन स्थिति रिपोर्ट (आईएसएफआर) 2023 को जारी करेंगे। भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) यह रिपोर्ट 1987 से द्विवार्षिक आधार पर प्रकाशित कर रहा है, जो देश के वन और वृक्ष संसाधनों पर जानकारी प्रदान करती है।

इस रिपोर्ट में वन आवरण मानचित्रण (एफसीएम) और राष्ट्रीय वन सूची (एनएफआई) पर आधारित आंकड़े शामिल होते हैं। आईएसएफआर 2023 इस शृंखला की 18वीं रिपोर्ट होगी।

रिपोर्ट जारी करते समय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह और मंत्रालय की सचिव लीना नंदन भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, आईसीएफआरई, डब्ल्यूआईआई, आईजीएनएफए, एफआरआई, सीएएसएफओएस, आईआरओ, बीएसआई, जेडएसआई जैसे प्रमुख संस्थानों के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद होंगे।

#IFSReport2023 #ForestSurvey #IndiaForestReport #EnvironmentalMinistry #BhupenderYadav #ForestResources #GreenIndia #SustainableDevelopment #IndiaForestSurvey #ClimateChange #TreeCover #Conservation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here