उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन, शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार प्रसार…

देहरादून – प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों के लिए प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे तक थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक केवल 4-5 लोगों के साथ बिना शोर-शराबे के प्रचार कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।

प्रदेश में 23 जनवरी को होने वाले मतदान और 25 जनवरी को होने वाली मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। 27 दिसंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद अब मतदान में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें “NOTA” (नोटा) का विकल्प भी रहेगा। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार हैं।

प्रदेश के 100 नगर निकायों में 30.29 लाख मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। आयोग ने संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया है। हालांकि, दो नगर निकायों नरेंद्रनगर (टिहरी) और किच्छा (उधम सिंह नगर) में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए इनका चुनाव बाद में आयोजित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • नगर निगम 11 सीटों पर, नगर पालिका परिषद 43 सीटों पर और नगर पंचायत 46 सीटों पर चुनाव होगा।
  • मतदान के दिन शराब की दुकानों को 24 घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा और मतदान समाप्ति के बाद फिर से खोला जाएगा।
  • मतगणना के दिन भी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग का कहना है कि चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

#Dehradun #NikayElection #MunicipalElection #UttarakhandElection #NOTA #Election2025 #VotingPreparation #ElectionUpdates #UttarakhandNews #UttarakhandElectionNews #VoterAwareness #PeacefulVoting

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here