हरिद्वार –जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए राजाजी टाइगर प्रशासन ने मोतीचूर और कांसरो रेंज में करीब 47 वाटर हॉल्स में पानी भरने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पांच बड़े तालाबों में भी टैंक के माध्यम से पानी भरा जा रहा हैं। इन तालाबों में हाथी जैसे बड़े जानवर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में तालाब सूखने लगे है। सूखे हुए तालाबों को भरने का काम शुरू कर दिया है। इसी हाथी, गुलदार और बाघ जैसे जानवर आबादी का रुख नहीं कर रहे हैं। इस पहल से मानव वन्यजीव संघर्ष पर भी रोक लगी है।